Notification texts go here Contact Us Buy Now!

Once Adults Go On Diapers Is It Possible To Potty Train Them Again

Once Adults Go On Diapers Is It Possible To Potty Train Them Again, Yes it is possible through these ways.
Estimated read time: 2 min

Once Adults Go On Diapers Is It Possible To Potty Train Them Again, Yes it is possible through these ways. 

Once Adults Go On Diapers Is It Possible To Potty Train Them Again
Once Adults Go On Diapers Is It Possible To Potty Train Them Again

एक बार बच्चों को Diaper छुड़ाने के बाद उनको potty training हम दे देते हैं, जिससे बच्चे समझ जाते हैं कि उनको कहां जाकर पॉटी करना है और अब अगर उनको bathroom भी जाना होता है तो वे बोलना शुरू कर देते है परंतु एक बार हमने पॉटी ट्रेनिंग उनको करा दी और उसके बाद फिर हमने उन्हें लगातार डायपर पहनाना शुरू कर दिए तो बच्चे धीरे-धीरे diaper की आदत में आ जाते हैं और डायपर पहनना उनके लिए बहुत आसान हो जाता है और वह potty training जो उन्हें दी गई थी, उसे भूल जाते हैं इसलिए बहुत मुश्किल हो जाता है कि आप उनको दोबारा से वो ट्रेनिंग दे, इसके लिए जरूरी है कि उन्हें सही समय पर सही ट्रेनिंग दी जाए. 

बच्चों को ऐसे ट्रेनिंग दें 

उन्हें फर्क बताया जाए कि डायपर में आपको कब करना है और कब आपको बाथरूम में जाकर करना है. इसके लिए आपको यह उन्हें सुनिश्चित कर देना होगा कि डायपर आपको तभी पहनना है जब आप कहीं बाहर जाए तब उन्हें थोड़ी देर के लिए पहना है. 

उसके बाद डायपर वहां से आने के बाद निकाल दें और उन्हें बार-बार पूछे क्या तुम्हें पॉटी जाना है या क्या तुम्हें बाथरूम जाना है? इससे बच्चे समझ जाएंगे कि हमें वही जाकर करना है, डायपर के अंदर नहीं करना है और नाही कपड़ों को गीला करना है, जिससे उन्हें diaper के साथ भी पोटी ट्रेनिंग याद रहेगी और डायपर पहनने के बाद भी बच्चे बोलेंगे कि हमें पॉटी जाना है, या हमें बाथरूम जाना है, इसकी वजह से उनकी ट्रेनिंग बहुत ज्यादा फायदेमंद होगी और बच्चे ऐसे ही आगे बढ़ते जाएंगे और आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी। 

आप की पॉटी ट्रेनिंग भी व्यर्थ नहीं जाएगी और बच्चे बहुत समझदारी से आपकी फोटो फ्रेमिंग का इस्तेमाल करके आगे बढ़ पाएंगे  और समझदार हो जाएंगे।

About the Author

Blogger, Teacher, Mother and I love to share the tips, quotes whatever interesting I come Through.

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.